हापुड़, नवम्बर 29 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में दूसरा वार्षिक उत्सव शकुंतलम भारत की थीम पर बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। यह थीम आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय मूल्यों को शिक्षा में समाहित करने का एक अनूठा तरीका रहा। कार्यक्रम में 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी रंगारंग, मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए जगद्गुरु महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या डॉ. निधि मलिक ने स्कूल के पिछले छह बेमिसाल सालों के सफर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। स्कूल के चेयरमैन राकेश सिंघल ने आए हुए सभी विशेष अतिथियों का पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंघल और सेक्रेटरी डॉ. रोहन सिंघल ने...