हापुड़, मई 31 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ने मस्ती, सीख और रचनात्मकता से भरपूर 6 दिवसीय समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कैंप में कई तरह की आकर्षक गतिविधियां कराई गई। स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ.आयुष सिंघल, स्कूल सचिव डॉ रोहन सिंघल और स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि मलिक ने कहा कि ऐसे शिविर छुट्टियों के दौरान बच्चों को सक्रिय रूप से शामिल रखने का सबसे अच्छा तरीका है। सचिव डॉ.रोहन सिंघल ने कहा कि इस शिविर में छात्रों को अपने संचार कौशल को बेहतर बनाने और अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा देने का अवसर मिला। प्रिंसिपल डॉ.निधि मलिक ने शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। विजेता माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...