हापुड़, अप्रैल 11 -- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल महोत्सव अन्तरस्कूलीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। यह महोत्सव 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल एथलेटिक्स कबड्डी एवं खो खो की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। पहले दिन जोरशोर से फुटबॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.आयुष सिंघल, सचिव डा रोहन सिंघल एवं प्रिंसिपल डॉ निधि मलिक ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष समाजवादी शिक्षकसभा के पूर्व प्रधानाचार्य मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा राजेश कुमार यादव, विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा एवं खेल डॉ.सुदर्शन त्यागी, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, वाइस प्रिंसिपल आरसीएम स्कूल सिंभावली नवनीत शर्मा और नीरज शर्मा ने विचार रखें। जेएमएस वर्ल्ड ...