हापुड़, अगस्त 29 -- जेएमएस कॉलेज में रक्तदान करें, जीवन बचाएं के प्रेरणादायक संदेश को साकार करते हुए रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल, रोटरी क्लब हापुड़ ईलाइट द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं थैलासीमिया स्क्रीनिंग कैंप लगा। जिसमें 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ। जेएमएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ.आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ. रोहन सिंघल, रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के प्रधान अनुज शर्मा, रोटरी क्लब हापुड़ एलीट के प्रधान सन्नी अग्रवाल ने चीफ गेस्ट पीडीजी रमेश अग्रवाल, गेस्ट ऑफ ऑनर सचिन चौधरी और सभी रोटरी क्लब के सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में जेएमएस कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संध्या तक 100 से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह किया। इस दौरान अनुज शर्मा, वेद...