रांची, जुलाई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। जनता मजदूर संघ की बैठक रविवार के दिन पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत एरिया वर्कशॉप परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रताप कुमार यादव ने की। इस दौरान उपस्थित सभी मजदूरों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि जब तक कंपनी प्रबंधन द्वारा कोई ठोस समाधान मजदूरों के हित में नहीं निकाला जाता, तब तक मजदूर काम पर नहीं लौटेंगे। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि जब तक मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक किसी भी प्रकार का उत्पादन कार्य बाधित रहेगा। सभा में निर्णय लिया गया कि 28 जुलाई 2025 को सुबह सभी मजदूर एरिया वर्कशॉप में एकत्रित होंगे और आगामी निर्णय की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, अगली बैठक 5 अगस्त 2025 को पुनः बुलाई जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। सभा में उपस्थिति दर्ज कराने वालों में प्रमुख रूप ...