बोकारो, अप्रैल 19 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चास प्रखंड समिति की ओर से शुक्रवार को डुमरो कार्यालय परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता मंटू यादव को केंद्रीय समिति सदस्य बनाए जाने के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंटू यादव ने अपने संबोधन में पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि झामुमो ने जो नई जिम्मेदारी उन्हें दी है, वे उस पर पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। स्वागत समारोह के दौरान कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्...