चतरा, अगस्त 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन के नेतृत्व में रविवार को देर शाम थाना मैदान से भाजपा विरोधी जुलूस निकाला गया। जुलूस केशरी चौंक तक पहुंचा, जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासन ने कहा कि 20 अगस्त 2025 को केंद्र सरकार द्वारा संसद में ऐसा विधेयक प्रस्तुत किया गया है जो भारतीय संविधान की मूल भावना का खुला उल्लंघन है। यह विधेयक न केवल जनप्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करता है, बल्कि जनता के जनादेश का भी अपमान करता है। स्पष्ट है कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को कमजोर करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इस विधेयक के प्रावधानो...