रांची, नवम्बर 4 -- रातू, प्रतिनिधि। जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष एवं बड़काटोली निवासी बेलाल अंसारी ने फुटकलटोली निवासी खैरूद्दीन अंसारी पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला रातू थाना में दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5.40 बजे सिमलिया हाजी चौक पर बेलाल अंसारी को खैरूद्दीन ने गाली-गलौज कर डंडे से हमला किया। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी दोबारा हमला करने लगा। किसी तरह पीड़ित जान बचाकर भागा। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले भी इसी तरह धमकी दे चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...