रांची, अप्रैल 15 -- रांची। सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य मामलों में आरोपी चक्रधरपुर के पूर्व जेएमएम विधायक बहादुर उरांव ने मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रशांत कुमार वर्मा की अदालत में सरेंडर किया। सरेंडर के साथ दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने जमानत की सुविधा प्रदान की। अदालत ने नगड़ी थाना में दर्ज एक पुराने मामले में पिछले दिनों कोर्ट में उपस्थित दर्ज नहीं कराने पर वारंट जारी किया था। नगड़ी गांव की आदिवासी जमीन का अधिग्रहण के खिलाफ पूर्व विधायक बहादुर उरांव स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन से झड़प हुई। मामले को लेकर नगड़ी थाना में पूर्व विधायक बहादुर उरांव, समाजसेवी दयामनी बारला समेत कई अन्य खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...