गढ़वा, अगस्त 18 -- केतार। केतार के व्यवसायी बासुदेव प्रसाद के पुत्र व उनके ड्राइवर सोनवर्षा गांव निवासी सुनील बैठा की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार सुबह मुंडन संस्कार के लिए मैहर जाते समय सतना शहर के पास उनकी निजी गाड़ी पलटने से हुई दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बासुदेव प्रसाद की माता सहित अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल हुए। उक्त सूचना पर जेएमएम के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय व कार्यकर्ताओं ने बासुदेव प्रसाद के परिजन से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। साथ ही घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही केतरी गांव निवासी बस रोपन पासवान की माता की मौत की सूचना पाकर उनके घर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भी ढांढ़स बंधाया। नेताओं ने कहा कि विधायक अनंत प्रताप देव अस्वस्थ हैं। उसके बाद भी उन्होंने हम सभी लोगों को भेजा है। दुख की घड़ी में हम...