रांची, जून 1 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड (जेएमएफ) और इंडियन डेयरी एसोसिएशन के झारखंड चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रांची की मेधा डेयरी के होटवार प्लांट परिसर में विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीए झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष एवं जेएमएफ के सह महाप्रबंधक पवन कुमार सरावगी ने की। इस अवसर पर जेएमएफ के उपाध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जयदेव विश्वाल भी उपस्थित रहे। सरावगी ने डेयरी उद्योग के पोषण, आजीविका, सतत विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान को रेखांकित किया और किसानों, उपभोक्ताओं एवं पर्यावरण संरक्षण में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। जयदेव विश्वाल ने झारखंड में दुग्ध क्रांति और सहकारिता के माध्यम से डेयरी क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि...