नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की स्टाफ क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वां ऑल इंडिया वाइस-चांसलर क्रिकेट कप टी-20 टूर्नामेंट 2025 अपने नाम कर लिया। यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी सात साल बाद दोबारा जामिया वापस आई है। यह टूर्नामेंट हिसार स्थित लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में आयोजित हुआ था। टूर्नामेंट में देशभर की 24 विश्वविद्यालयों की टीमें शामिल थीं। जेएमआई टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में जम्मू विश्वविद्यालय को तीन विकेट से हराकर चैंपियन बनी। जामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने विजेता टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह जीत जेएमआई की एकजुटता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...