नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की स्टाफ क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वां ऑल इंडिया वाइस-चांसलर क्रिकेट कप टी-20 टूर्नामेंट-2025 अपने नाम कर लिया। यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी सात साल बाद दोबारा जामिया वापस आई है। यह टूर्नामेंट हिसार स्थित लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में आयोजित हुआ था। टूर्नामेंट में देशभर की 24 विश्वविद्यालयों की टीमें शामिल थीं। जेएमआई टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में जम्मू विश्वविद्यालय को 3 विकेट से हराकर चैंपियन बनी। जम्मू की टीम ने 146/9 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जेएमआई ने 147/7 रन बनाकर जीत दर्ज की। जेएमआई टीम ने कुल 8 मैच खेले और सभी जीते। टीम ने एक लीग मैच और क्वार्टर फ़ाइनल दोनों 10 विकेट से जीते। एमडीयू रोहतक क...