जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर।जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को पारिवारिक बंधन और फुटबॉल के जुनून का दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला। जमशेदपुर सुपर लीग में मां, पिता और बच्चों ने एक साथ मिलकर खेल का जश्न मनाया। खेल भावना के साथ पारिवारिक भावना का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे का उत्साहवर्धन किया। लीग में तीन सेंटर लोयोला, कार्मेल और टिनप्लेट ग्रासरूट्स ओपन स्कूल ने कई रोमांचक मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया। मुकाबला काफी कड़ा था, जिसमें हर परिवार का सदस्य अपनी टीम का समर्थन करने और विजयी होने के लिए उत्सुक था। मदर्स डिवीजन में लोयोला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसने मैचवीक 3 में सभी मुकाबले जीते। माताओं ने अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, जिससे उनके परिवार गौरवान्वित हुए। फादर्स डिवीजन में टिनप्लेट ने शा...