जमशेदपुर, फरवरी 19 -- इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, जिसके लिए जमशेदपुर एफसी मंगलवार को किशोर भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में मोहम्मडन एससी के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच गई है। 20 फरवरी को शाम 7.30 बजे होने वाला यह मैच निर्णायक अंकों के लिए एक कड़ी टक्कर होने वाला है। हेड कोच खालिद जमील की अगुवाई में जमशेदपुर एफसी हाल ही में मिली हार के बाद प्रशिक्षण ले रहा है। टीम का ध्यान आईएसएल प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति को पुख्ता करने के लिए अधिक अंक हासिल करने पर है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोहम्मडन एससी के खिलाफ जीत जरूरी है। मोहम्मडन एससी वर्तमान में अंतिम स्थान पर है। जमशेदपुर एफसी के हाथों अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। इस वजह से मुकाबला और भी अधिक प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। जमशेदपुर एफसी के ...