जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी रिजर्व ने शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड के अपने मैच में मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन को 8-1 से हराया। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी से 3-1 से मिली हार में मौकों को भुनाने में संघर्ष करने के बाद जमशेदपुर एफसी ने फिर से अपना स्कोरिंग टच हासिल किया और शानदार प्रदर्शन किया। लॉमसांगजुआला मैच के स्टार रहे, उन्होंने पांच गोल किए, जबकि अमजद खांड ने दो और बिवन ज्योति लस्कर ने एक और गोल करके टीम को जीत दिलाई। जमशेदपुर एफसी ने खेल की शुरुआत जोरदार तरीके से की। हॉफ टाइम तक 5-1 की बढ़त हासिल कर विरोधियों को वापसी का मौका नहीं दिया। मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन ने एक गोल वापस लाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन यह एकतरफा मुकाबले में सिर्फ सांत्वना थी।जमशेदपुर एफसी ...