जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर एफसी रिज़र्व्स ने टाटा मोटर्स को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए प्रीमियर डिवीजन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस परिणाम के साथ जेएफसी रिज़र्व्स ने लीग चरण का समापन 16 अंकों के साथ किया और अब उनका सामना तालिका में शीर्ष पर काबिज टाटा स्टील से होगा।टाटा मोटर्स ने 19वें मिनट में रोहित तिग्गा के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन युवा रेड माइनर्स ने हार नहीं मानी। 78वें मिनट में मयंगलम्बम रोनाल्डो सिंह ने गोल कर टीम को बराबरी दिलाई और अभियान को जीवित रखा। यह चौथी बार है जब जेएफसी रिज़र्व्स सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं।अंडर-18 अकादमी के युवाओं से बनी यह टीम अपने कोच कैज़ाद अंबापर्दिवाला के मार्गदर्शन में लगातार परिपक्व प्रदर्शन कर रही है। अब सेमीफाइनल में टाटा स्टील...