जमशेदपुर, अगस्त 2 -- जमशेदपुर। सुपर डिवीजन के मुकाबले में जेएफसी यूथ ने गोपाल मैदान में अरुणा समिति क्लब को 3-1 से हराकर श्रेष्ठता साबित की। मैच के 32वें मिनट में किशन सिंह ने पहला गोल दागकर जेएफसी को बढ़त दिलाई, हालांकि चार मिनट बाद ही अभिषेक मुखी ने अरुणा समिति के लिए बराबरी का गोल कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत में अरुणा समिति को पेनल्टी मिली, लेकिन वे उसे भुना नहीं सके। इसी का फायदा उठाकर 62वें मिनट में शंकर करुआ ने जेएफसी के लिए दूसरा गोल किया। 82वें मिनट में विकास टुडू ने तीसरा गोल कर जीत सुनिश्चित कर दी।ए डिवीजन (ग्रुप बी) के मुकाबले में अर्बन सर्विसेज ने आर्मरी ग्राउंड में सरना.कॉम को 2-0 से मात दी। समीर समद ने 13वें मिनट में पहला गोल किया, जिसके बाद 22वें मिनट में समीर सोरेन ने बढ़त को दोगुना कर दिया। सरना.कॉ...