जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- चिल्ड्रंस डे पर टीएफए में आयोजित समारोह में जेएफसी ने जमशेदपुर सुपर लीग के 628 युवा फुटबॉलरों को सम्मानित किया। छह महीने तक चले इस लीग के खिलाड़ियों, कोचों, अभिभावकों और स्थानीय फुटबॉल समुदाय ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई यह लीग लगभग छह माह तक चली और आर्चरी ग्राउंड, टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फुटबॉल टर्फ पर आयोजित की गई। जमशेदपुर एफसी की यह एक प्रमुख ग्रासरूट पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों को संरचित मंच प्रदान कर खेल के प्रति जुनून और कौशल को विकसित करना है। इस सीजन में अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 की पांच श्रेणियों में कुल 70 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 33 ग्रासरूट स्कूलों और 37 अकादमियों/क्लबों की टीमें शामिल थीं। लीग में कुल 628 बच्चो...