जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- जमशेदपुर एफसी ने कलिंगा सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जेवियर सिवेरियो और स्टीफन एजे ने गोल दागे। अब जमशेदपुर एफसी का सामना 27 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा। मैच की शुरुआत से ही जमशेदपुर ने आक्रामक तेवर दिखाए। 7वें मिनट में सिवेरियो का हेडर हैदराबाद के गोलकीपर ने बचा लिया, लेकिन टीम की मंशा साफ थी। आखिरकार 40वें मिनट में ब्रेकथ्रू मिला जब अशुतोष मेहता को बॉक्स में गिराया गया और सिवेरियो ने पेनल्टी को आसानी से गोल में तब्दील कर टीम को बढ़त दिलाई। पहले हॉफ के अंत में स्टीफन एजे और रित्विक दास ने लगातार दो मौके बनाए, लेकिन दोनों बार गेंद गोल के बेहद करीब से बाहर निकल गई। जमश...