जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- जमशेदपुर एफसी ने नए सीजन (2025-26) के लिए 23 वर्षीय विंग-बैक मार्क जोथनपुइया को अपने साथ जोड़ा है। मिजोरम में जन्मे और स्वाभाविक रूप से बाएं पैर के इस खिलाड़ी को सुपर कप से पहले टीम के डिफेंस को मजबूती और बहुमुखी विकल्प देने के लिए शामिल किया गया है। जोथनपुइया पहले हैदराबाद एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी से खेल चुके हैं। वह 2021-22 में हैदराबाद की आईएसएल कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उनका सबसे यादगार सीज़न 2023-24 रहा, जब उन्होंने 24 मैचों में 1,971 मिनट खेलते हुए 23 महत्वपूर्ण पास, 95 रिकवरी और 73 सफल डुएल्स दर्ज किए। ईस्ट बंगाल के साथ एक सीज़न खेलने के बाद अब उन्होंने मेन ऑफ़ स्टील का हिस्सा बनने का फैसला किया। कोच स्टीवन डायस ने कहा कि मार्क की बहुमुखी प्रतिभा हमें डिफेंस में और विकल्प देती है। वहीं, मार्क ने कहा कि जेएफस...