जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- कलिंगा स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर कलिंगा सुपर कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह जीत जमशेदपुर एफसी के लिए ऐतिहासिक रही, जो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंची है। मुकाबला 90 मिनट तक गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में चला गया। पेनाल्टी शूटआउट में जमशेदपुर के सभी पांच खिलाड़ियों सिवेरियो, जावी हर्नांडेज़, रई ताचिकावा, आशुतोष मेहता और लाजार सर्कोविक ने अपने शॉट्स को सटीकता से गोल में बदलते हुए टीम को जीत दिलाई। मैच की शुरुआत में जमशेदपुर एफसी ने अच्छा खेल दिखाया और पहले 15 मिनटों में दबाव बनाया। सिवेरियो को एक अच्छा मौका मिला, लेकिन नॉर्थईस्ट के गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए गोल को रोक लिया। अल्बिनो गोम्स ने जमशेदप...