जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जमशेदपुर एफसी ने आने वाली एआईएफएफ एलीट यूथ लीग के लिए अपनी अंडर-18 टीम की घोषणा कर दी है। टीम में झारखंड के छह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो क्लब की लोकल टैलेंट ग्रूमिंग नीति को मजबूत बनाता है। पिछले सीजन में अंडर-17 कैटेगरी में उपविजेता रही टीम का कोर इस बार भी बरकरार है, हालांकि एज ग्रुप को रीस्ट्रक्चर कर अंडर-18 किया गया है। टीम की सबसे बड़ी हाइलाइट फॉरवर्ड हीरंगनबा सेराम हैं, जो एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नेशनल ड्यूटी के बाद वे टीम से जुड़ेंगे, जिससे स्क्वॉयड और मजबूत होगा। हेड कोच कैज़ाद अंबापर्दिवाला के नेतृत्व में टीम 7 दिसंबर को फ्लैटलेट ग्राउंड में फुटबॉल अकादमी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...