जमशेदपुर, अगस्त 5 -- इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने जमशेदपुर एफसी को देश का सर्वश्रेष्ठ ग्रासरूट्स कार्यक्रम घोषित किया है। इस अवॉर्ड को लोयोला स्कूल में भव्य समारोह के तहत स्कूल प्रबंधन, ग्रासरूट्स बच्चों और उनके अभिभावकों को समर्पित किया गया। लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस एसजे, उप-प्राचार्या विनीता एफ. एक्का (जूनियर सेक्शन) और जयंती शेषाद्री (सीनियर सेक्शन) ने क्लब को इस उपलब्धि पर बधाई दी। जमशेदपुर एफसी के प्रतिनिधि कुंदन चंद्रा ने कहा कि यह अवॉर्ड तभी संभव हो सका जब स्कूल, बच्चों और अभिभावकों ने एकजुट होकर फुटबॉल के प्रति अपने जुनून और हमारे विजन में विश्वास दिखाया। जमशेदपुर एफसी का ग्रासरूट्स प्रोग्राम लोयोला स्कूल, कार्मेल जूनियर कॉलेज, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आर्मरी ग्राउंड और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स...