जमशेदपुर, अगस्त 4 -- इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की ओर से देश का सर्वश्रेष्ठ ग्रासरूट्स प्रोग्राम चुने जाने के बाद जमशेदपुर एफसी ने यह सम्मान अपने कोचों को समर्पित किया। यह आयोजन सर दोराबजी टाटा पार्क में किया गया, जहां क्लब के सीईओ मुकुल चौधरी, महाप्रबंधक प्रशांत गोडबोले और ग्रासरूट्स प्रमुख कुंदन चंद्रा ने कोचों और स्टाफ के साथ मिलकर जश्न मनाया। मौके पर कुंदन चंद्रा ने कहा कि यह पुरस्कार हर उस कोच को समर्पित है, जो बारिश हो या धूप, मैदान पर बच्चों को फुटबॉल सिखाने के जुनून के साथ मौजूद रहते हैं। ग्रासरूट्स कार्यक्रम के तहत लोयोला स्कूल, कार्मेल जूनियर कॉलेज, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आर्मरी ग्राउंड और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जहां 350 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। क्लब टाटा स्टी...