जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- जमशेदपुर एफसी के मोहम्मद सनान भारतीय सीनियर नेशनल फुटबॉल टीम के कैंप में वापस शामिल हो गए हैं। यह उनके लिए सीनियर टीम का पहला कॉल-अप है, जिसमें उन्हें एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालिफायर के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया। यह उनके करियर का महत्वपूर्ण मुकाम माना जा रहा है। सनान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के कैंप में ट्रेनिंग उनके लिए बड़ी प्रेरणा है। यह उन्हें क्लब में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने बताया कि अगली बार जब वह कैंप जाएँगे, तो और अधिक तेज़ और तैयार रहना चाहते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय कैंप में सीखे गए पाठों को जमशेदपुर एफसी में रोज़ाना की ट्रेनिंग में लागू करने का महत्व भी बताया। सनान का कॉल-अप 2024-25 इंडियन सुपर लीग सीज़न में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आया। उनके डायरेक्ट व...