जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर एफसी के युवा फॉरवर्ड मोहम्मद सनन को थाईलैंड के खिलाफ होने वाले दो अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैचों के लिए भारत की अंडर-23 टीम में चुना गया है। यह मैच 15 और 18 नवंबर को थाईलैंड में खेले जाएंगे। सनन 7 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगे, जिसके बाद टीम थाईलैंड के लिए रवाना होगी। 20 वर्षीय सनन ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले दोहा में एएफसी अंडर-23 क्वालीफायर और इराक के खिलाफ फ्रेंडली मैचों में हिस्सा लिया था। सनन ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और इस अनुभव से बहुत कुछ सीखूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...