जमशेदपुर, अगस्त 16 -- जमशेदपुर एफसी के लिए खेल रहे दो स्टार खिलाड़ी फॉरवर्ड मनवीर सिंह और गोलकीपर एल्बिनो गोम्स को भारतीय फुटबॉल टीम के 35 सदस्यीय कैंप में जगह मिली है। यह कैंप सीएएफए नेशंस कप 2025 की तैयारी के लिए बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है। भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में रखा गया है। टीम 29 अगस्त को ताजिकिस्तान के हिसोर में मेजबान टीम से भिड़ेगी। इसके बाद 1 सितंबर को ईरान और 4 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। तीसरे स्थान का मैच और फाइनल 8 सितंबर को क्रमशः हिसोर (ताजिकिस्तान) और ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में खेला जाएगा। मनवीर और एल्बिनो जमशेदपुर एफसी के ड्यूरंड कप 2025 के मुकाबले खत्म होने के बाद राष्ट्रीय कैंप से जुड़ेंगे। मनवीर सिंह का चयन उनके शानदार फॉर्म की वजह से हुआ है। ड्यूरंड कप में उन्होंने गोल दागा, लगात...