जमशेदपुर, अगस्त 16 -- जेएफसी के उभरते सितारे निखिल बारला और मोहम्मद सनन को भारतीय अंडर-23 पुरुष फुटबॉल टीम के तैयारी शिविर में जगह मिली है। यह कैंप एक अगस्त से शुरू हुआ है और टीम एएफसी अंडर-23 एशियन कप 2026 क्वालिफायर की तैयारी कर रही है, जो 3 से 10 सितंबर तक कतर में आयोजित होगा। दोनों खिलाड़ियों को हाल के सत्रों में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। इससे पहले जून में उज्बेकिस्तान में खेले गए फ्रेंडली मैचों के लिए भी इन्हें अंडर-23 मुख्य कोच नौशाद मूसा ने बुलाया था। खूंटी के रहने वाले निखिल बड़ला जमशेदपुर एफसी के युथ सेटअप में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी तेजी, स्किल और बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें टीम का अहम खिलाड़ी बना दिया है। दाहिने विंग पर विभिन्न पोजिशन पर खेलने की उनकी क्षमता ने कोचों और प्रशंसकों का ध्यान खींचा है। अब वे ...