जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- शहर में 30 नवंबर को आयोजित होने जा रही टाटा स्टील दिल से दौड़ो हाफ मैराथन को लेकर उत्साह बढ़ गया है। जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने नागरिकों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है। मिडफील्डर प्रणय हल्दर, डिफेंडर प्रतीक चौधरी और मुख्य कोच स्टीवन डायस ने संदेश जारी कर स्वास्थ्य, एकता और समुदायिक भावना को मजबूत करने में खेल की भूमिका पर जोर दिया। प्रणय हल्दर ने कहा कि दौड़ना फिट और मजबूत रहने का सबसे आसान तरीका है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को चुनौती दें और इसमें भाग लें। प्रतीक चौधरी ने कहा कि दिल से दौड़ो केवल फिटनेस नहीं, बल्कि समुदाय की भावना का उत्सव है। चाहे 5 किमी हो या 21 किमी, असली मायने यह है कि हम सब मिलकर शहर की एकता का जश्न मनाएं। मुख्य कोच स्टीवन डायस ने कहा कि मैराथन ...