जमशेदपुर, फरवरी 12 -- जमशेदपुर।रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग के ज़ोनल राउंड (नार्थ ईस्ट) के तहत शिलांग के वाहियाजेर स्टेडियम में मंगलवार को जमशेदपुर एफ़सी रिज़र्व्स और नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इस मुकाबले में दोनों टीमें नेशनल चैंपियनशिप में स्थान सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से जान लगा देंगीं, ऐसी संभावना जताई जा रही है। जमशेदपुर एफ़सी रिजर्व्स और नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच होने वाला मुकाबला केवल एक साधारण फुटबाल मैच नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है। माना जा रहा है कि यह दोनों टीमों के लिए नेशनल चैंपियनशिप के द्वार खोलने का माध्यम बन सकती है। जमशेदपुर एफ़सी, जो इस समय चार मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, ने पिछले मैच में मिजोरम यूथ फुटबाल फाउंडेशन को 3-1 से हराकर उलटफेर कर...