जमशेदपुर, मई 10 -- लॉमसांगजुआला के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग क्वार्टर फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच की शुरुआत में ही जमशेदपुर को झटका लगा, जब 35वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने गोल कर बढ़त बना ली। यंग मेन ऑफ स्टील हाफटाइम तक 0-1 से पीछे थी, लेकिन दूसरे हाफ में पूरी तरह बदले तेवर के साथ मैदान में उतरी। 47वें मिनट में बराबरी का गोल आया। इसके बाद जमशेदपुर एफसी ने अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार हमले करते रहे। आखिरकार 68वें मिनट में निर्णायक गोल हुआ, जब लॉमसांगजुआला ने बॉक्स के अंदर ढीली गेंद पर नियंत्रण पाया। उनका शॉट डिफेंडर से डिफ्लेक्ट होकर गोलपोस्ट में जा घुसा, जिससे जेएफसी को बढ...