जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर।जमशेदपुर एफसी अंडर-17 ने गुरुवार को एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन पर 2-0 की जीत के साथ अंडर-17 एलीट लीग के प्ले-ऑफ राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरे हॉफ में देवजीत मजूमदार और बिकाश टुडू के गोल ने जेएफसी की बढ़त सुनिश्चित की। उन्होंने प्रतियोगिता में मजबूत प्रदर्शन जारी रखा।पहले हॉफ में गोल रहित रहने के बावजूद जमशेदपुर एफसी ने दूसरे हॉफ में अपना दबदबा कायम रखा, जिसमें मजूमदार ने 56वें ​​मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। टुडू ने मैच में दूसरा गोल करके टीम के लिए तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। इस जीत के साथ जेएफसी अब नौ मैच में 21 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर है, जो एआईएफएफ-फीफा टैलेंट अकादमी से सिर्फ एक अंक पीछे है। जमशेदपुर एफसी को इंटर काशी के खिलाफ अपने अंतिम खेल के परिणाम के बावजूद क्वालीफिकेशन का...