अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसटी-सेगमेंट एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फार्क्शन (स्टेमी) के कारण लोगों में हृदय घात का खतरा अधिक बढ़ रहा है। ऐसे मामले में शुरुआत के 90 मिनट भीतर प्राथमिक एंजियोप्लास्टी भूमिका अहम है। यह बातें निदेशक चिकित्सा डाक्टर मोहन झा ने एएमयू के जेएनएमसी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान कही। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज के सभागार में शुक्रवार को अलीगढ़ सहित पड़ोस के सात जनपदों के चिकित्सा, अर्धचिकित्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रदेश में स्टेमी के कारण बढ़ रहे हृदय घात पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. प्रोफेसर नइमा खातून ने कहा कि आज के समय में हृदय रोग तेजी से बढ़ती हुई स्वास्थ्य समस्या बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में...