अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़। "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत अलीगढ़ सेल्फ रिलायंस फॉर वीमेन (आसरा), सुल्तानजहां मंजिल में महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने और रोकथाम संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रो. अथर अंसारी, डॉ. नेमा उस्मान (एनाटॉमी), डॉ. समीना अहमद (कम्युनिटी मेडिसिन), डॉ. यासिर जुबैर (कम्युनिटी मेडिसिन), सीनियर रेजिडेंट डॉ. डेनिश कमाल, पीजी स्कॉलर्स और इंटर्न्स ने सहयोग किया। शिविर से 60 से अधिक महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। मौलाना जलालुद्दीन की जयंती मनाई अलीगढ़। एएमयू के फारसी शोध संस्था द्वारा प्रख्यात ईरानी सूफी कवि मौलाना जलालुद्दीन मोहम्मद रूमी की जयंती के उपलक्ष्य में "रोज-ए-रूमी" (रूमी डे) का आय...