रांची, जून 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। 12वीं के बाद रेगुलर कोर्स से हटकर कुछ अलग और रोजगारपरक अध्ययन करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत जेएन कॉलेज धुर्वा में- पर्यावरण और जल प्रबंधन (ईडब्ल्यूएम), के स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन लेने का अवसर है। इसमें किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकते हैं। रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत सिर्फ जेएन कॉलेज धुर्वा में ही इस विषय की पढ़ाई होती है। इसमें न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन एक वैश्विक चिंता है। इनकी बेहतर व्यवस्था के लिए कुशल मानव संसाधन की जरूरत विश्वभर में है। पर्यावरण और जल प्रबंधन पर तीन वर्षीय यह पाठ्यक्रम मौलिक होने के साथ रोजगारपरक भ...