रांची, अगस्त 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेएन कॉलेज, धुर्वा के प्लेसमेंट सेल और आईक्यूएसी की ओर से शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। प्राचार्या डॉ शम्सुन नेहार ने कहा कि सभी को पैसों के लेनदेन में सतर्कता बरतनी चाहिए। अनजाने लोगों के साथ लेनदेन नहीं करना चाहिए, साथ ही कभी भी ओटीपी साझा नहीं करनी चाहिए। विशेषज्ञ वक्ता डॉ सुलेखा ने विद्यार्थियों को शेयर, म्युचुअल फंड और सुरक्षित निवेश पर जानकारी दी। डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ प्रमोद सिंह, जगदीश लोहरा, गालिब नस्तर डॉ रामजय नाइक, डॉ निखिल, डॉ निधि, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...