रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेएन कॉलेज, धुर्वा की एनएसएस इकाई और आईक्यूएसी की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रिम्स ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग प्रदान किया। पैथोलॉजी विभाग से आए डॉ आसिफ के नेतृत्व में टीम ने रक्त संग्रहण कार्य का संचालन किया। उनके साथ डॉ चंद्रभूषण व अन्य तकनीकी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रो सत्यनारायण, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ मोहम्मद गालिब नस्तर और डॉ अंजू साहू ने भी रक्तदान किया। शिविर में 10 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। प्राचार्या डॉ शम्शुन नेहार ने रक्तदाताओं की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...