रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेएन कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में नए विद्यार्थियों के स्वागत में मंगलवार को फ्रेशर्स पार्टी हुई। मौके पर प्राचार्या डॉ शम्शुन नेहार ने विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन में मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने को कहा। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो जया नलिनी एक्का ने नए विद्यार्थियों को अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर नृत्य, गीत आदि पेश किए गए। इस बीच अनिश पांडेय को मिस्टर फ्रेशर व अर्चना मु़ंडा को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में डॉ कुमारी सुंदरम, डॉ पार्वती मुंडू, डॉ संजू साह, डॉ ऋचा, प्रो प्रियंका जोजो, डॉ नेहा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...