रांची, नवम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में जमशेदपुर में अवैध निर्माण हटाए जाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया (जेएनएसी) के डिप्टी कमिश्नर को गुरुवार को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। सुनवाई के दौरान जेएनएसी की ओर से स्पेशल अफसर कोर्ट में उपस्थित हुए थे। अदालत ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किए जाने के बारे में उनसे जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि इसका प्रभार डिप्टी कमिश्नर के पास है। वह अभी नए आए हैं। इस पर कोर्ट ने डिप्टी कमिश्नर को उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस संबंध में राकेश झा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान प्...