बलिया, दिसम्बर 21 -- बलिया l जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दसवें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को हुआ। इस दौरान सुबह प्रथम सत्र में पारम्परिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। परिसर के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने वॉलीबाल, खो- खो, रस्साकशी, बैडमिंटन जैसे खेलों में प्रतिभाग किया। उद्घाटन गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. नसीम अहमद व प्रो. आरके सिंह ने किया। द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपरा, पहचान, जीवन शैली और संस्कारों को जीवंत रखते हैं। यह कार्यक्रम समाज में एकता, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाते हैं। संगीत विभाग के विद्यार्थियों उमेश ने मुझे तुम याद आते हो, प्रशांत ने भजन तेरी शरण में आ के मैं धन्य हो गया, सुनीता ने ज...