बलिया, अगस्त 30 -- बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में खेल दिवस पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खेल दिवस कार्यक्रम को लेकर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने किया। इस दौरान सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि जिले में योग्यता की कोई कमी नहीं है और हमारे विद्यार्थी अपनी पहचान राष्ट्रीय फलक पर बनायेंगे। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय में खेल की सभी बुनियादी सुविधा विद्यार्थियों को मिले। मेजर ध्यानचंद का खेल के प्रति समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्य वक्ता प्रो. फूलबदन सिंह ने कहा कि ज्ञान के साथ ही खेल हमें अनुशासित करता है। खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी जीवन में व्यक्ति को आगे ले जाती है। कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्त ने कहा कि हमारे युवा खेल में सामंजस्य एवं समन्यव से आगे ब...