बलिया, सितम्बर 19 -- बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के तहत समाजकार्य विभाग की ओर से अंतर-आंगनबाड़ी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रतियोगिता 2025 का आयोजन हुआ। इसमें बसंतपुर, ब्रह्माइन, भरतपुरा, देवकली एवं जीरा बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मूल्यांकन में केंद्र की सफाई, बच्चों की स्वच्छता, कार्यकर्ता की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य तथा अनुशासन एवं प्रेरणा जैसे बिंदुओं को प्रमुखता दी गई। प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों ने स्वच्छता व स्वास्थ्य से जुड़े उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में सीडीपीओ अमरनाथ, जिला समन्वयक रिया सिंह, विवि के समाजकार्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रूबी एवं विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल रही। उधर, दीक्षांत स...