बलिया, नवम्बर 3 -- बलिया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त के निर्देश पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग (मानव विकास एवं आहार एवं पोषण) की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने सोमवार को वृद्धाश्रम का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्राओं ने सभी वृद्धों के साथ सामान्य बातचीत की एवं उनकी दिनचर्या तथा आश्रम की सामान्य एवं विशिष्ट व्यवस्थाओं से संबंधित विषय की जानकारी ली। वृद्धजन ने छात्राओं से अपने अनुभव एवं ज्ञान को साझा किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं में संवेदी बौद्धिकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की समझ का विकास करना था। इस तरह के कार्य समाज में बढ़ रही मानसिक एवं सामाजिक विकृतियों को कम करने एवं भविष्य में समाज को बेहतर नागरिक देने में सहायक होंगे। इस मौके पर गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाओं डॉ. रंजना मल्ल, डॉ. संध्या, डॉ. सौम्या, ड...