बलिया, अक्टूबर 6 -- बलिया, संवाददाता। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षान्त सात अक्तूबर यानि मंगलवार को आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने बताया है कि दीक्षांत समारोह विवि की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीआई मैन के रुप में प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. रजनीकांत, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में कुल 19560 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। इसमें स्नातक के 15878 और परास्नातक के 3682 विद्यार्थी सम्मिलित हैं। उपाधि प्राप्त करने वालों में 62 प्रतिशत छात्राएं हैं, जबकि छात्रों की संख्या मात्र 38 प्रतिशत है। कार्यक्रम में ...