लोहरदगा, फरवरी 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शनिवार से लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखण्ड के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रारम्भ हुई। पहले दिन डीएवी, लोहरदगा के 194 छात्र-छात्राओं में से 193 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। जेएनवी जोगना के प्रचार्य अवनीश चन्द्र झा ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा शनिवार से प्रारम्भ हुआ। जिसमें जेएनवी जोगना को डीएवी लोहरदगा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। साथ ही बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सीबीएसई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित हो रहा है। मौके पर भ्रमणशील प्रखंड पशु चिकित्सा अधिकारी सह दंडाधिकारी के रूप में डा रोहित कुमार, ...