पलामू, अप्रैल 22 -- हुसैनाबाद। जपला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, पलामू 2 के नामांकन प्रभारी आशमुनी प्रसाद ने कई प्रखंडों के बीआरसीसी पर नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चों के आधार आईडी व स्थानांतर प्रमाण पत्रों में गलत तरीके से हेर फेर करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पिपरा, हरिहरगंज, उंटारी, छतरपुर ऐसे कई प्रखंड के बच्चे नवोदय कक्षा छह चयन प्रवेश में परीक्षा में सफल हुए हैं। लेकिन अधिकांश बच्चों का आधार आईडी, पिन कोड, दूसरे स्कूल में नामांकन व स्थानांतरित प्रमाण पत्र दूसरे स्कूल से मिल रहा हैं। इससे नामांकन लेने में काफी कठिनाई हो रही है। बीआरसीसी की मिलीभगत से डाटा एंट्री करने वालो की कलई खुल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...