चतरा, दिसम्बर 13 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में वर्ग 6 के बच्चे शामिल हुए थे। प्रवेश परीक्षा के लिए चतरा जिला में चार परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें तीन परीक्षा केन्द्र चतरा जिला मुख्यालय में और एक परीक्षा केन्द्र सिमरिया प्रखण्ड में बनाया गया था। चतरा बालिका हाई स्कूल में चतरा प्रखण्ड के 295 और गिद्धौर प्रखण्ड के 70 छात्र यानि कुल 365 छात्रों का परीक्षा लिया गया। इसी तरह उत्क्रमित हाई स्कूल आरा में कान्हाचट्टी प्रखंड के 166 और मयूरहंड प्रखंड के 140 छात्रों का परीक्षा लिया गया। सिमरिया हाई स्कूल में सिमरिया के 181, लावालौंग प्रखंड के 171, टंडवा प्रखंड के 170 और पत्थरगड़ा प्रखंड के 64 छात्रों का परीक्षा लिया गया। नाजरेथ विधा निकेतन स्क...