सहारनपुर, अगस्त 4 -- बड़गांव। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में क्लस्टर के 17 विद्यालयों के छात्रो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 12 छात्र छात्राओ ने मेडल जीते। मेडल विजेताओं का राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगितामें चयन किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्जापुर अंबेहटाचांद में रवीवार को दो दिवसीय जेएनवी संकुल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में नैनीताल की लक्ष्मी प्रथम, अल्मोड़ा जेएनवी से निशिगंधा मेलकानि दूसरे स्थान पर रही।वहीं 17आयु वर्ग में जेएनवी देहरादून की कामाक्षी भट्ट प्रथम व नैनीताल की निवेदिता फर्शवान दूसरे स्थान पर रहीं। आयु 19 वर्ग में जनवि पौड़ी गढ़वाल की प्रतीक्षा कंडारी प्रथम स्थान और टिहरी गढ़वाल की आंचल दू...