भभुआ, दिसम्बर 13 -- कैमूर जिले के विभिन्न विद्यालयों के 5863 विद्यार्थियों ने किया था आवेदन, 3380 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग जिले में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में ली परीक्षा बच्चों को अपने साथ लेकर अभिभावक पहुंचे थे प्रवेश परीक्षा दिलवाने (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में नामांकन के लिए शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा जिले भर में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में ली गई। इस परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जिले में कुल 5863 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था, जिनमें 2917 बालक एवं 2936 बालिकाएं शामिल थे। हालांकि प्रवेश परीक्षा के दिन कुल 3380 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें 1725 बालक एवं 1655 बा...